46 साल के हुए सचिन पायलट, कहां से की राजनीति की शुरुआत, कम उम्र में ऊंची उड़ान भरने वाले पायलट की क्या है कहानी?

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
46 साल के हुए सचिन पायलट, कहां से की राजनीति की शुरुआत, कम उम्र में ऊंची उड़ान भरने वाले पायलट की क्या है कहानी?

TONK. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व उप मुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट का आज (7 सितंबर) जन्मदिन है। इस दौरान कांग्रेस नेता अशोक चांडक की ओर से लंगर सेवाएं दी जाएगी। पायलट का रात को करीब 12 बजे केक काटा गया। इस अवसर पर सीएम अशोक गहलोत ने भी उन्हें बधाई दी।

46 साल के हुए पायलट

सचिन पायलट का जन्म 7 सितंबर 1977 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जन्म हुआ था। सचिन के पिता राजनेता राजेश पायलट एयरफोर्स में थे। पायलट की पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हुई। जहां से उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में स्नातक डिग्री प्राप्त की। उन्होंने 1995 में एनवाई, यूएसए से अपना निजी पायलट लाइसेंस (पीपीएल) भी प्राप्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने कई राष्ट्रीय राइफल और पिस्तौल शूटिंग चैम्पियनशिप में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। सचिन दिल्ली में एक मीडिया संस्थान में इंटर्न रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक अमरीकी कंपनी जनरल मोटर्स में भी काम किया था। सचिन पायलट ने 15 जनवरी 2004 में सारा अबदुल्ला से शादी की थी। जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं।

सबसे कम उम्र के सांसद थे पायलट

सचिन पायलट 10 फरवरी 2002 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। साल 2004 में सबसे कम उम्र के सांसद चुने गए थे, उस समय वह 26 साल के थे। 2008 में विश्व आर्थिक मंच ने सचिन को युवा वैश्विक नेताओं में से एक के रूप में चुना था। सचिन पायलट ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। साल 2012 में सचिन कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री बने और 2014 तक इस पद पर बने रहे। 13 जनवरी 2014 में पायलट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए।

CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot Tonk MLA Sachin Pilot Sachin Pilot's 46th birthday Congress MLA Sachin Pilot सचिन पायलट का 46वां जन्मदिन पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक से विधायक सचिन पायलट कांग्रेस विधायक सचिन पायलट